कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवा हुआ लांच,दिव्य फार्मेसी ने बनाया कोरोनिल

#Divya Coronil Tablet,# first ayurvedic anti corona drugs,# SWASARI VATI CORONIL,# covid 19 drugs,# anti corona drugs,# ayurvedic anti corona drugs,# Patanjali Corona Medicie,# Coronavirus Ayurvedic Medicine,# Corona Patanjali Vaccine,# Corona Patanjali Dawai,# Corona Patanjali,# Corona Ki Dawai,# Corona Ki Dawa Baba Ramdev,# Corona Ki Dawa Ayurveic,# Haridwar Rishikesh News,# corona medicine,# corona ki dawa,# news,# national,# Baba Ramdev,# patanjali,#कोरोना की दवा,# रामदेव की दवा,# पतंजलि की दवा,# पतंजलि कोरोना की दवा,# News,

नई दिल्ली,23 जून। कोविड-19 के इलाज के लिए ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ को  पतंजलि ने लॉन्च कर दिया। कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल के लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने दावा किया कि इस दवा का जिन मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया, उनमें 69 फीसदी मरीज केवल 3 दिन में पॉजीटिव से निगेटिव और सात दिन के अंदर 100 फीसद रोगी कोरोना से मुक्त हो गए। दवा का प्रयोग 280 लोगों पर किया गया। रामदेव ने कहा कि हमारी दवाई का सौ फीसद रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है। भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।

#Divya Coronil Tablet,# first ayurvedic anti corona drugs,# SWASARI VATI CORONIL,# covid 19 drugs,# anti corona drugs,# ayurvedic anti corona drugs,# Patanjali Corona Medicie,# Coronavirus Ayurvedic Medicine,# Corona Patanjali Vaccine,# Corona Patanjali Dawai,# Corona Patanjali,# Corona Ki Dawai,# Corona Ki Dawa Baba Ramdev,# Corona Ki Dawa Ayurveic,# Haridwar Rishikesh News,# corona medicine,# corona ki dawa,# news,# national,# Baba Ramdev,# patanjali,#कोरोना की दवा,# रामदेव की दवा,# पतंजलि की दवा,# पतंजलि कोरोना की दवा,# News,#Divya Coronil Tablet,# first ayurvedic anti corona drugs,# SWASARI VATI CORONIL,# covid 19 drugs,# anti corona drugs,# ayurvedic anti corona drugs,# Patanjali Corona Medicie,# Coronavirus Ayurvedic Medicine,# Corona Patanjali Vaccine,# Corona Patanjali Dawai,# Corona Patanjali,# Corona Ki Dawai,# Corona Ki Dawa Baba Ramdev,# Corona Ki Dawa Ayurveic,# Haridwar Rishikesh News,# corona medicine,# corona ki dawa,# news,# national,# Baba Ramdev,# patanjali,#कोरोना की दवा,# रामदेव की दवा,# पतंजलि की दवा,# पतंजलि कोरोना की दवा,# News,

बता दें पतंजलि आयुर्वेद की औषधि ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ का कोविड-19 मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने की। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पूरा देश जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था कि कहीं से इसकी दवा मिल जाए। उन्होंने ने कहा कि आयुर्वेद की पहली दवा पतंजलि ने बना ली है, जो क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल के बाद आज लॉन्च होने के लिए तैयार है। पतंजलि योगपीठ के मुताबिक कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। इस दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया जा रहा है। इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम, शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद है। कुछ दिन पहले आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया था कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान में पांच माह तक चले शोध और चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद कोविड-19 की आयुर्वेदिक दवा तैयार करने में सफलता मिली है। इसके लिए जरूरी क्लीनिकल केस स्टडी पूरी हो चुकी है, जबकि क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल अपने अंतिम दौर में है।

कैसे काम करती है दवा

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट में शामिल अश्वगंधा कोविड-19 के आरबीडी को मानव शरीर के एसीई से मिलने नहीं देता। इससे संक्रमित मानव शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता। वहीं गिलोय भी संक्रमण होने से रोकता है। तुलसी का कंपाउंड कोविड-19 के आरएनए-पॉलीमरीज पर अटैक कर उसके गुणांक में वृद्धि करने की दर को न सिर्फ रोक देता है, बल्कि इसका लगातार सेवन उसे खत्म भी कर देता है। वहीं श्वसारि रस गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है और बने हुए बलगम को खत्म कर फेफड़ों की सूजन कम कर देता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *