गलगोटियाज विवि ने कम्प्यूटिंग, पॉवर एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर आयोजित की आई ट्रिपल ई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

गलगोटियाज विवि ने कम्प्यूटिंग, पॉवर एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर आयोजित की आई ट्रिपल ई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

ग्रेटर नोएडा,5 अक्टूबर। गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ऑनलाइन तकनीकी के द्वारा कम्प्यूटिंग, पॉवर एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (जीयो कॉन 2020) पर तीसरे आई ट्रिपलई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सह-आयोजन गलगोटियास विश्वविद्यालय और आई. ट्रिपल ई. औद्योगिक अनुप्रयोग सोसायटी यूएसए द्वारा किया गया। (जीयो कॉन 2020) कंप्यूटिंग, शक्ति और संचार के क्षेत्र में उपन्यास विचारों पर चर्चा करने के लिए शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और उद्योग के पेशेवरों को एक मंच पर लाने के लिए किया गया। इस वर्ष इस सम्मेलन में पांच देशों के शोधकर्ताओं, छात्रों और उद्योग के पेशेवरों ने भाग लिया। कोविड-19 महामारी के कारण, यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया गया। जीयो कॉन 2020 के उद्घाटन सत्र में ध्रुव गलगोटिया, सीईओ गलगोटियाज विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय की कुलपति डाय. प्रीति बजाज द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और माल्या विश्वविद्यालय के प्रो.सैख मीखिलेफ और जीयो कॉन 2020 के तकनीकी अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन दिए गए। इसी सत्र में, प्रतिभागियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भरत सरकार के सचिव डॉ० आशुतोष शर्मा को सुनने का अवसर मिला।
2020 संस्करण की शुरुआत (आई ट्रिपल ई) के सीनियर मेंबर अमरनाथ राजा, (सीईओ) और को-फाउंडर, इन एप और (आई ट्रिपल ई मेगा) समिति के चेयरमैन के द्वारा बैनिफिटस एण्ड एप्लिकेशन प्रौसिजर (एएंड ए) पर प्लेनरी टॉक से हुई। इसके बाद प्रथम और द्वितीय तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें (एफ डी 1 से एफ डी 10 ) तक के इक्यावन शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें लगभग सत्तर लेखकों ने भाग लिया। तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता डॉ. श्रीराम केवी, डॉ. इंद्राणी दास, डॉ० संजय दास, डॉ. रणबीर बाथ सिंह, प्रो. प्रशांत आर नायर, डॉ० केके मिश्रा, डॉ० मालिन कुमार नाथ, प्रो. रितु सिबल डॉ० मनीष तिवारी, और डॉ० श्वेता तनेजा। डा. दिजान मिलोजिसिस और एफ आई ट्रिपल ई के विशिष्ट प्रौद्योगिकी विद हैवलैट के द्वारा “टैमिंग हेटरोजेनिटी, एवोल्यूशन ऑफ़ द मेमिस्टर-आधारित डीप लर्निंग एक्सेलेरेटर और उसके सॉफ़्टवेयर स्टैक” पर एक मुख्य भाषण भी दिया गया। जीयो कॉन 2020 का पहला दिन इसी के साथ संपन्न हुआ। बाद में दूसरे दिन की योजना की समीक्षा के लिए सम्मेलन टीम की एक बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान भारत के “फ्रेड” जे० शिंडलर (एफ आई ट्रिपल ई) के स्वतंत्र सलाहकार, और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी अनलोटैक लिमिटेड और डिवीजन चार के आई० ट्रिपल ई० निदेशक प्रो० फ्रेडेब्लाबर्ग प्रोफेसर (एफ आई ट्रिपल ई), द फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस अलबोर्ग यूनिवर्सिटी , डेनमार्क, डॉ.टामसेरुजसैनी, तकनीकी निदेशक, गैंज-स्कोडा इलेक्ट्रिक लिमिटेड, बुडापेस्ट, हंगरी, डा. डिजाइनमिलोजिक (प्रतिष्ठित एफ आई ट्रिपल ई) टेक्नोलॉजिस्ट हेवलेट पैकर्ड यूएसए, प्रो. भीम सिंह एफ आई ट्रिपल ई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली, प्रो. पॉल एम कनिंघम, कार्यकारी निदेशक, आईएसटी- अफ्रीका संस्थान आदि लोग शामिल हुए।

Spread the love