ग्रामीण प्रतिभा को मिला बड़ा सम्मान,खाम्बी ग्राम के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच ने भी किया सम्मानित

ग्रामीण प्रतिभा को मिला बड़ा सम्मान,खाम्बी ग्राम के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच ने भी किया सम्मानित

हरियाणा,3 दिसम्बर। होडल (हरियाणा) के उप मण्डल गाँव भूपगढ में हरियाणा पॉवर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन डा० शिवकुमार स्वर्ण पदक विजेता के संरक्षण में हरियाणा बॉडी लिफ्टिंग एसोसियेशन के त्तवाधान में किया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश मुख्य अतिथि जगदीश नायर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार एवम् वर्तमान विधायक होडल विधान सभा और सरपंच बिहारी लाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता विक्रम फौगाट विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योगेश चौधरी, रवि कुमार और शिव कुमार बतौर जज की भूमिका में रहे।प्रतियोगिता में कई जिलों से लगभग 97 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी प्रकार के भार लिफ़्टिंग का आयोजन किया गया। ग्रामीण आँचल में उभरती हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन तो बहुत ही शानदार रहा। प्रतियोगिता में विक्रम फौगाट और कुमार पाल स्ट्राँग मैन घोषित किये गये। सन्जु, मनोज, मवीनखान, संजय, हरिओम, सूबेरावत, नरेश, राहुल, सुनील वैभव, लोकेश और नीरज अलग-अलग फ़ैकल्टी में स्वर्ण पदक विजेता बने। भूपगढ गाँव के सरपंच पं० बिहारी लाल ने और राजेश महलावत ने खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किये।
ग्रामीण प्रतिभा को मिला बड़ा सम्मान,खाम्बी ग्राम के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच ने भी किया सम्मानित
ग्रामीण परिवेश की उभरती हुइ प्रतिभाओं में से एक हरिओम शर्मा को इस प्रतियोगिता में 65~70 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई देते हुए उनके ग्राम खाम्बी के पूर्व सरपंच पंडित जगदीश शर्मा और वर्तमान सरपंच पं. हरिदत्त शर्मा ने उन्हें अपनी ओर से 2100 रूपये की नकद धन राशि प्रदान करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं के चहुँमुखी विकास के लिये हम सदैव कृतसंकल्पित हैं। इस मौके पर उनके साथ हैं पंडित धर्मवीर शर्मा और पंडित ओमप्रकाश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।

Spread the love