-कैंप में बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास पर रहा केन्द्रित
ग्रेटर नोएडा,13 दिसम्बर। सेक्टर ईटा-2 सेक्टर स्थित ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया गया। फिट इंडिया सप्ताह का उद्घाटन 9 दिसंबर को किया गया। इस दौरान पूरे सप्ताह खेल शिक्षक विक्रम द्वारा सुबह 8-30 बजे से 9-30 बजे तक शारीरिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों तथा खेल का आयोजन किया जाता था, जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फिट इंडिया सप्ताह का समापन शुक्रवार को एडवेंचर कैंप के साथ हुआ। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में छात्रों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान छात्रों को अलग-अलग श्रेणी के साहसिक कार्य से रूबरू कराया गया। शिविर में बच्चों ने सुबह से शाम तक रस्सी कूद, पर्वतारोहण, अंतरिक्ष ज्ञान, ऊंचे-ऊंचे भवनों पर चढ़ना, रस्सी के सहारे उतरना, दुश्मनों से घिर जाने पर बचाव सहित कई साहसिक कार्यों में भाग लेकर लुफ्त उठाया। इन खेलों में भाग लेकर बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्था की निर्देशिका डॉक्टर रोया सिंह ने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भरता, निडरता, संघर्षों व कठिनाइयों का सामना करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति वासु राय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में समुचित विकास के लिए अतिरिक्त गतिविधियों का समायोजन होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान के माध्यम से छात्रों को शारीरिक चुस्त दुरुस्त गतिविधियों से रूबरू कराया जाता है, जिससे कि छात्र अपने जीवन में पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक तथा मानसिक विकास से भी परिचित हो सकें। शिविर के दौरान छात्रों को तीनों प्रहर का स्वास्थ्यवर्धक भोजन कराया गया और उनको बताया गया कि जीवन चर्या में खेलकूद का कितना महत्व है। शिविर का आयोजन “कैंप 24×7” संस्था की सहयोग से किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ खेलकूद का लुफ्त लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।