चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने से हडकम्प, दर्जनों क्वारटींन

Covid-19 tahsildar sdm, Corona Virus

डाक्टर के मकान को किया गया सैनेटाइज, 4 सौ मीटर का ऐरिया सील

रबूपुरा। मंगलवार शाम कस्बा जेवर स्थित एक निजी अस्पताल के एक डाक्टर को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक टीम मौके पर पहंुची और चिक्तिसक को ग्रेनों स्थित जिम्स में भर्ती कराया गया। वहीं चिक्तिसक की पत्नी समेत संपर्क में आये करीब दो दर्जन लोगों को क्वारन्टीन किया है तथा डाक्टर के घर के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है। जानकारी अनुसार कस्बा जेवर स्थित एक निजी अस्पताल के नेत्र रोग चिक्तिसक की जांच रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाई गई। जिसके बाद कस्बे व आस-पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित डाक्टर को जिम्स में भर्ती कराया। साथ ही डाक्टर के संपर्क में आये गांव फलैदा निवासी इन्द्रपाल व उसकी पत्नी समेत गांव अलावलपुर व भवोकरा के दो दर्जन लोगों को क्वारंटीन किया गया है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व डाक्टर बुलंदशहर अपनी पत्नी से मिलने गये थे तथा वहीं टेस्ट करा कर वापिस चले आये। मंगलवार दोपहर उनकी रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई। वहीं डाक्टर की पत्नी को भी बुलंदशहर में क्वारन्टीन किया गया है। डाक्टर के मकान को सेनेटाइज कराते हुए आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व 27 अप्रैल को रबूपुरा क्षेत्र के गांव जौनचाना में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। उधर बताया जाता है कि मंगलवार शाम मेरठ से अपने गांव पहंुचे सुधीर व उसकी पत्नी को जांच के लिए जेवर भेजा गया तथा जांचोपरान्त आगामी 14 दिन तक घर पर ही क्वारंटीन रहने को कहा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *