छात्रों को कार्पोरेट जगत की जटिलताओं व चुनौतियों के प्रति किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में ‘‘चेंजिंग ग्लोबल सेनारियो एण्ड एक्सपेक्टेशन्स रोल ऑफ मैनेजमेण्ट प्रोफेशनल्स, विषय पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला के प्रख्यात वक्ताओं में अशोक कुमार शर्मा, आईएफएस, भूतपूर्व एम्बेस्डर ऑफ इण्डिया एण्ड इस्टोनिया, मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स, भारत सरकार एवं पूर्व सेक्रेटरी, भारत सरकार व भूतपूर्व महानिवेशक, इण्डियन काउन्सिल आफ कल्चरल रिलेशन्स(आईसीसीआर) के अतिरिक्त अमरेन्द्र खटुआ, आईएफएस, भूतपूर्व एम्बेस्डर ऑफ इण्डिया टू अर्जेन्टिना, कोटे डे इवायर, ग्यूनिया एण्ड लिबेरिया, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, भारत सरकार भी थे। संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला के आयोजन से छात्रों को कारपोरेट जगत के प्रख्यात व प्रतिष्ठित जनों के अनुभवों से सीख मिलेगी, जिससे उनके व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन में प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। वार्ताकर अशोक कुमार शर्मा ने अपने व्यावसायिक जीवन के लम्बे अनुभवों एवं उनके मार्ग में आई रूकावटों एवं परेशानियों को छात्रों से साझा किया, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान व प्रेरणा मिली, इसके साथ-साथ छात्रों को कार्पोरेट जगत की जटिलताओं व चुनौतियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त हुई। अशोक कुमार शर्मा ने आधुनिक परिवेश की आर्थिक मन्दी पर चर्चा करते हुए कहा कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसको कुशल नीतियों के द्वारा सुलझाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को फोरकास्ट के स्थान पर फोरसाइट को वरीयता देने की बात कही। इस वार्ता श्रृंखला के अन्य वार्ताकार अमरेन्द्र खटुआ ने प्रबन्धन संस्थान के वर्तमान प्रारूप पर व्याख्यान देते हुए कहा कि आने वाले समय में कुशल प्रबन्धकों के लिए अपार संभावनाएं हैं। इस विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला में संस्थान की डीन डॉ. कीर्ती दत्ता, डॉ. आनन्द राय, राधिका मलहोत्रा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, डॉ. अल्पना, डॉ. अर्पिता श्रीवास्तव, अपर्णा, डॉ. अमित कुमार के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *