जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग, एक की मौत, लम्बे समय से चल रहा था विवाद

जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग, एक की मौत, लम्बे समय से चल रहा था विवाद

रबूपुरा। सोमवार को कस्बा में प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट व जमकर पथराव हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान एक पक्ष की तरफ से हवाई फायरिंग भी की गई। फायरिंग व पथराव के दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा तनावपूर्ण माहौल के चलते घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर कोतवाली प्रभारी दिनेश यादव का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। जानकारी अनुसार कस्बा के मौहल्ला कस्साबान निवासी भुट्टू पुत्र रसीद व ईदरीश पुत्र हबीब के बीच पिछले काफी समय से एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी। बताया जाता है कि उक्त प्लाट पर सोमवार को भुट्टू पक्ष द्वारा जेसीबी मशीन चला कर कब्जा लिया जा रहा था तथा वहां बने इदरीश के कमरे व झोंपड़ी को तोड़ दिया गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई तथा दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। बताया जाता है इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई। जिससे मची भगदड़ में भुटटू घायल हो गया। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस को देख उपरोक्त फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा कब्जा करने में चल रही जेसीबी को जब्त कर लिया है। घटना के बाद से कस्बे में माहौल तनावपूर्ण है तथा मौके पर भारी संख्या मंे पुलिस बल तैनात किया गया है।

Spread the love