जामिया के छात्र पर क्यों चलाई गोली, आरोपी के घर पर लगा कस्बावासियों को जमावड़ा

जेवर। जेवर के मोहल्ला घोडीवाला के रहने वाला युवक ने गुरुवार की सुबह दिल्ली के जामिया पहुचं प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर गोली चला दी। गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। वहीं इस घटना से आरोपी का परिवार टेंशन में है। युवक 12वीं का छात्र है। जेवर के मोहल्ला घोडीवाला निवासी एक व्यक्ति कस्बे में पान की दुकान चलाते हैं। उनका एक बेटा कस्बे के ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। वह सुबह अकेला ही स्कूल जाने की बात कहते हुए दिल्ली के लिए चला गया। वह यहां से शाहीन बाग प्रोटेस्ट स्थान पर जाने के लिए निकला था। लेकिन इसने वहां पहुंच तमंचा निकाल अचानक जामिया में पहुंच प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर फायर कर दिया। जिससे एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी आधार कार्ड व स्कूल की सनद के हिसाब से 8 अप्रैल को 18 साल का हो रहा है।

मानसिक रूप से चल रहा था परेशान,परिवार की हालत कमजोर
परिवार के लोगों के मुताबिक आरोपी करीब 15 दिन से मानसिक रूप से परेशान था। वह कभी भी जय श्री राम के नारे लगाने आदि हरकते  करने लगता था। परिवार इसके दिखाने के लिए किसी डॉक्टर से भी बात की थी। लेकिन गुरुवार को एक रिश्तेदारी में शादी होने के कारण परिवार वहां जाने की तैयारी में लगा था, तभी सुबह उठते हुए स्कूल का बैग लेकर वह घर से निकल गया और दिल्ली जामिया पहुंच घटना को अंजाम दे डाला। परिवार को न्यूज़ चैनल व अन्य लोगों ने मामले की जानकारी हुई। तभी से परिवार काफी परेशान है। परिवार के लोगों ने बताया कि घर मे इस तरह के कोई हथियार भी नही है, वह तमंचा कहां से लाया इसकी कोई जानकारी परिवार को नही है। आरोपी के पिता पान बेचकर घर का खर्च चलाते हैं। जिससे मुश्किल से ही घर का खर्च चल रहा है। उनके दो बेटे है और आरोपी बड़ा बेटा है। परिवार बेटे की इस हरकत से काफी टूट चुका है। जबकि आरोपी के पिता बेहद सरल स्वभाव के है। परिवार से ही लोग बीजेपी से जुड़े है। आरोपी ने फेसबुक पर कई पोस्ट कट्टरपंथी की है। फेसबुक पर एक तलबार के साथ फोटो लगा रखा है। वहीं पोस्ट में लिखा है हिंदुत्व हिंदुत्व करने से तुझे रोटी नही मिलती, तो सुन लो मूर्खों अगर तुम रोटी के लिए ही जीते हो तो तुम के ओर…., वहीं शाहीन बाग से पहले फेसबुक पर की कई पोस्ट कहा शाहीन बाग तेरा खेल खत्म, आजादी दे रहा हूँ आदि जैसे कमेंट लिए। फेसबुक पर इसका एक दोस्त था जिसकी दो साल पहले हत्या की गई थी। इसने पोस्ट में लिया है कि भाई ये बदला आपके लिए।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *