जीपीएल-4 में लड़पुरा की टीम रोजा याकूबपुर को हराकर बनी विजेता

विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता को इक्यावन हजार के से किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा,14 जनवरी। ग्रामीण प्रीमियर लीग(जीपीएल-4) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में लडपुरा बालक वर्ग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में रोजा याकूबपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 143 रन बनाए, जिसमें देवराज नागर 15 गेंद पर 2 चौके एक छक्का की मदद से 24 रन। गोलू ने 14 गेंद में 3 चौके के साथ 23 रन, रजनीश ने 16 गेंद से 3 चौके 17 रन। लड़पुरा की तरफ से गेंदबाजी में विपिन भाटी ने 4 ओवर में दिया 23 रन, 5 विकेट। प्रिंस चंदीला ने 4 ओवर में 34 रन, 3 विकेट। सचिन भाटी ने 4 ओवर में 22 रन और एक विकेट। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लड़पुरा की टीम ने 15.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया। लड़पुरा की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। विवेक भाटी ने 24 गेंद में 3 चौके व छह छक्के 52 रन, सचिन भाटी ने 16 गेंद में 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 31 रन। प्रिंस भाटी ने 25 गेंद में 20 रन। रोजा याकूबपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवराज ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। जानू व प्रवेश नागर को एक-एक सफलता मिली। लडपुरा की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच विवेक भाटी और फेयरप्ले ऑफ द मैच देवराज नागर, बेस्ट छक्का विवेक भाटी, बेस्ट फिल्डर प्रिंस चंदीला को चुना गया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख और उप विजेता टीम को 51 हजार का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज धर्मेंद्र शर्मा लडपुरा जिसने 6 मैच में 171 रन और 12 विकेट  लिए, जिन्हे एलसीडी टीवी व ट्रॉफी। बेस्ट गेंदबाज ऑफ द टूर्नामेंट प्रेमवीर नागर चार मैच जिसने 14 विकेट। बेस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट सचिन भाटी 6 मैच 189 रन को चुना गया, क्रिकेट किट से पुरस्कृत किया गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर न्यू हॉलैंड कंपनी के एचआर हेड संजय त्रिपाठी, एजाज अहमद, आदित्य घड़ियाल सामिल हुए। इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी, प्रेमवीर नागर, प्रमोद गोयल, देवेंद्र मुखिया, मेहर चंद नागर, अनिल नागर, पवन नागर,ओमवीर नागर, योगेश नागर, बिंदर नागर, कालू पहलवान, प्रताप नागर,  अवनीश कसाना आदि लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *