रबूपुरा। मारपीट के मामले में निरुद्ध जिला कारागार से 4 दिन पूर्व रिहा हुए युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। काफी तलाश के बावजूद भी सुराग नही लगने पर युवक के पिता ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने इकोटेक थाना क्षेत्र का मामला बताकर पीड़ित को टरका दिया। उधर इकोटेक थाना पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की तो हताश होकर पीड़ित ने अनहोनी की आशंका जाहिर कर अपर पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। अपर पुलिस आयुक्त को सौंपे पत्र के मुताबिक गांव फलैदा निवासी बाबू पुत्र दीवान ने शिकायत की है कि उसका पुत्र सुनील मारपीट के एक मामले में रबूपुरा पुलिस ने जेल भेजा था। गत 15 दिसम्बर को न्यायालय से सुनील की जमानत हो गई लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुंचा है। पीड़ित ने इस बाबत जिला जेल पर जानकारी की बताया गया कि 15 दिसम्बर की रात्रि करीब 9 बजे उसे रिहा कर दिया गया है। आरोप है कि पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की लेकिन इकोटेक थाना क्षेत्र का मामला बताकर पुलिस उसे टरका दिया। जब वह इकोटेक थाना गया तो रबूपुरा पुलिस से शिकायत का हवाला देकर कोई सुनवाई नहीं की गई। शिकायती पत्र में पीड़ित ने अपने पुत्र के अपहरण व किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है।