गांव के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मिलेगा अवसर, जीपीएल में होगी तलाश-चेतन शर्मा

Village players will get opportunity to play IPL, will be searched in GPL - Chetan Sharma

-जीपीएल टीम के लिए ग्रामीण खिलाड़ियों का लिया जाएगा ट्रायल

-चयनित खिलाड़ियों के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी देगें प्रशिक्षण

-जीपीएल-5 सीजन का अप्रैल माह में किया जाएगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रामीण परिक्षेत्र से होनहार व प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश के लिए ग्रामीण प्रीमियर लीग(जीपीएल-5) सीजन का आयोजन हो रहा है। लीग के पहले खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी को लेकर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के चयन टीम के सदस्य चेतन शर्मा शामिल हुए। एडवोकेट रविंदर सिंह भाटी जीपीएल चेयरमैन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति 2025 के अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में जीपीएल 5 ग्रामीण प्रीमियम लीग आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किए जाएंगे ताकि ग्रामीण अंचल में आने वाले प्रतिभाओं को उचित प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया जा सके और उनको रणजी, आईपीएल  जैसे बड़े प्लेटफार्म के लिए तैयार किया जा सके।

विगत जीपीएल में जो अच्छे टैलेंट और निकले थे उनको एक साल के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऑल राउंडर मदन लाल जी व आरपी सिंह की क्रिकेट अकेडमी में फ़्री कोचिंग कराई थी, लेकिन इस बार उससे आगे बढ़कर चेतन शर्मा  की निगरानी में प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। उनको देश के दूसरे हिस्से में मैचों के लिए भेजा जाएगा, देश की नामी स्टेडियम में मैच कराए जाएंगे।

चेतन शर्मा ने बताया कि जीपीएल का आयोजन आईपीएल के तर्ज पर किया जाएगा, उसको लेकर 10-12 टीमें तैयार की जाएगी। इस आयोजन के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फास्ट गेंदबाज व आलराउंडर की तलाश करना है। सर्व प्रथम दिल्ली एनसीआर 20 खिलाडियों की एक टीम तैयार किया जाएगा, जो दूसरे राज्यों में जाकर खेल सकें। खिलाड़ियों का ट्रायल सेक्टर-152 नोएडा में किया जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन ग्रामीण प्रीमियर लीग डॉट कॉम(For-Registration- Gramin Premier Leauge.com/Registration)  वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें 14 वर्ष से ऊपर के बच्चों का ही चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को पूरे साल निःशुल्क कोचिंग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभा ग्रामीण अंचल में ही मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को ऐसी सुविधाएं देगें जो आईपीएल में हिस्सा ले सकें। इस अवसर पर भारतीय टीम के पूर्व चीफ़ सेलेक्टर चेतन शर्मा, जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी, रणजी खिलाड़ी कपिल अरोड़ा, नोविल ऑर्गेनिक फ़ार्म के सुनील नागर उपस्थित रहे।

For-Registration- Gramin Premier Leauge.com/Registration

Spread the love