निजी हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप, घर जाने पर जच्चा-बच्चा की मौत

निजी हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप, घर जाने पर जच्चा-बच्चा की मौत

रबूपुरा। कस्बा निवासी लोगों ने कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ऑपरेशन के बाद मरीज की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उसे बुलंदशहर भर्ती कराया गया लेकिन गम्भीर स्थिति के कारण चिकित्सकों द्वारा रैफर करने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया है तथा अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी के चलते बुद्धवार को ग्रामीणों ने अस्पताल पहंुच कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। कस्बा के मौहल्ला अम्बेड़कर निवासी महिला सुशीला ने बताया कि कस्बे के निजी अस्पताल में उसने अपने पति छोटेलाल की पथरी का आॅपरेशन कराया था। आरोप है कि उपचार में डाक्टर की लापरवाही के कारण आॅपरेशन ठीक नहीं हुआ और छोटेलाल की तबियत निरन्तर बिगड़ने लगी। अस्पताल संचालक ने इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन देकर आनन-फानन में मरीज का बुलंदशहर रैफर कर दिया। जहां उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली भेज दिया है। पीड़िता का कहना है कि अभी इलाज में लाखों रूपये खर्चा हो चुके हैं तथा अस्पताल संचालक अब इलाज कराने में आनाकानी कर रहा है। बुद्धवार को महिला परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची और हंगामा किया। इस दौरान संचालक व लोगों के बीच नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। लोगों का आरोप है कि उक्त अस्पताल में लापरवाही के चलते पहले भी जच्चा-बच्चा की मौत हो चुकी है। उधर अस्पताल संचालक ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीज को सही हालत में छुट्टी कर घर भेजा गया था।

Spread the love