निर्माणधीन कम्पनी पर कार सवारों ने किया सुरक्षा गार्ड से मारपीट व लूट का प्रयास

निर्माणधीन कम्पनी पर कार सवारों ने सुरक्षा गार्ड से की मारपीट, लूट का प्रयास

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बीती रात सैक्टर 32 स्थित निर्माणधीन कम्पनी पर कार सवार आधा दर्जन हथियारबंदो ने सिक्योरिटी गार्ड़ के साथ मारपीट करते हुए बंदूक लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर अन्य लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते फरार हो गये। घायल गार्ड को उपचार के लिए भेजा गया है तथा पुलिस ने तहरीर पर 4 नामजद समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है। उधर पुलिस का दावा है कि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है एवं जल्द ही उन्हें गिरफतार कर लिया जायेगा। पुलिस अनुसार क्षेत्र के गांव मुरादगढ़ी के समीप सैक्टर 32 में निमार्णधीन एसएनएस कम्पनी के सुरक्षा गार्ड रामप्रवेश पुत्र चतरसिंह व दवेन्द्र पुत्र रनवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार देर शाम करीब 7 बजे वह अपनी डयूटी पर थे तभी काले रंग की स्कार्पियों कार में सवार आधा दर्जन युवक वहां पहंुचे और कम्पनी में अंदर जाने लगे। आरोप है कि गार्ड़ के विरोध करने पर उक्त ने लाठी-डंडों, राॅड़ आदि से हमला करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिसमें गार्ड़ बाल-बाल बच गये। वहीं आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड़ की बंदूक लूटने का प्रयास किया लेकिन शोर-शराबा सुन अन्य कर्मचारियों को मौके की तरफ आता देख आरोपी क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति के नाम से धमकी देते हुए फरार हो गये। उधर पुलिस का कहना है कि घायल गार्ड़ को उपचार के लिए भेज दिया है तथा कपिल निवासी फलैदा, राजू मीणा निवासी रबूपुरा, सतवीर निवासी मेंहमदपुर, विक्की निवासी मुरादगढ़ी व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर राजू को गिरफतार कर लिया है। नेतागिरी से जुडे़ है तीन आरोपीः- घटना के एक आरोपी पुलिस ने भले ही गिरफतार कर लिया लेकिन वारदात के दो आरोपी राजनीति व एक आरोपी किसान संगठन से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का दावा है कि एक अभियुक्त भाजपा जिला कार्यकारिणी का सदस्य तो दूसरा बजरंग दल का पदाधिकारी है एवं तीसरा व्यक्ति क्षेत्र में किसान संगठन से तालुख्ख रखता है तथा उसी की गाड़ी को घटना के समय प्रयोग में लाया गया था। उपरोक्त द्वारा दबंगई व रंगदारी वसूली के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था।

Spread the love