प्रबंधन के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सहज योग के प्रति किया प्रेरित

ग्रेटर नोएडा। जीएनआइटी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में पीजीडीएम के नव आगंतुक छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए सभी नव आगंतुक छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा कैंपस सभी नई सुविधाओं से परिपूर्ण है। छात्रों को रोजाना यहां कुछ नया सिखने को मिलेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन डी.के. मिश्रा ने नवीन छात्रों को चरित्र निर्माण, नैतिकता एवं दक्षता को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा में प्रबंधन शिक्षा में कॉलेज के द्वारा समय समय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, अन्तर कॉलेज प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स डे एवं सेमिनार आयोजन के द्वारा छात्रों मे नई ऊर्जा भरकर अपने लक्ष्य की और अग्रसर  कर जॉब प्लेसमेंट पर जोर दिया जाता है।  उन्होंने सफलता पाने के लिए छात्रों को समय प्रबंधन की जीवन में उपयोगिता व समुचित  विकास के लिए गुर सिखाये एवं सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। रोमानिया से आये हुए सहज योग ट्रेनर डॉ. मारियस ओवीडिउ पौन एवं डॉ. अपर्णा पौन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि प्रबंधन शिक्षा में पर्सनालिटी डेवेलपमेंट का विशेष महत्व है। ग्रुप के वाईस चेयरमैन राजेश गुप्ता ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं  कि जिस तरह हमारे छात्रों को देश और विदेश मे पहचान मिली है,  आने वाले समय मे नए छात्र कॉलेज का परचम देश और विदेश में लहरायेंगे। मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉ. सविता मोहन ने सभी नवीन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि इंस्टिट्यूट में छात्रों के लिए बौद्धिक ज्ञान के अतिरिक्त शोध की प्रवर्ति का समुचित विकास कर संस्थान मे प्रोजेक्ट बनाकर  अपने-अपने क्षेत्र मे छात्र सफलता के नए मापदंड स्थापित  करते हैं। हेड एमबीए प्रो. पंकज कुमार ने कहा कि सभी छात्रों को अपने जीवन मे सहज योग को अपनाकर आंतरिक ऊर्जा को जाग्रत करके सफलता की और कदम बढ़ाने मे सहायता मिलती है। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. आलोक मोहन हेड इंटीग्रेटेड एमबीए ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *