मानवाधिकार दिवस पर बच्चों को दिलाई गयी शपथ, खेल प्रतियोगी हुए सम्मानित

Ascent International School Human Right Day

ग्रेटर नोएडा,10 दिसम्बर। संविधान  द्वारा दिए गए मानवाधिकार और कर्तव्यों के प्रतिजागरूक करने हेतु एसेट इंटरनेशनल स्कूल में मानवाधिकार दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। छात्रों ने नाट्यमंचन द्वारा स्त्री पुरुष के समान अधिकार के प्रति अवगत कराया। इस अवसर पर  6 से 8 दिसंबर  को जेबीएम ग्लोबल स्कूल नोएडा में आयोजित आह्वान खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा छठीं के सुगंध खारी ने लॉग जंप में सिल्वर मेडल, नवीं के आर्यन बंसल ने  ब्रोंज मेडल, आठवीं के रिकी साहनी ने ब्रोंज मेडल, 11 वीं की अंशिका भाटी ने गोल्ड मेडल, 12वीं की दीपांशी भाटी एवं प्रथम पांडे ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 400 मीटर रिले रेस में कक्षा बारहवीं के विष्णु शर्मा, सुमित कुमार, दीपांशु भाटी ने सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी जीत पक्की की। के.आर.मंगलम स्कूल में आयोजित बालिका बास्केट बॉल टीम में कक्षा 10वीं-11वीं की छात्राओं में अर्चना भाटी, कनिष्का चौहान, ज्योति कुमारी, तनु भाटी, वर्षा गंगवार, कल्पना नागर और अंशिका माथुर को रनरअप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। फुटबॉल मैच में सुशील कुमार, अनुभव प्रसाद, दीपांशु डेविड, कुनाल टाइगर, हनी टाइगर, अभिषेक भाटी, गौरव तिवारी, सत्यम मीना, हर्ष चावड़ा, सचिन सिंह, शिवांग, योगेश कुमार ने रनरअप ट्रॉफी प्राप्त कर जीत हासिल की। नवंबर में होने वाली एम्बिएंस स्पोर्ट्स बैडमिंटन टीम में अर्नव यादव कक्षा पांचवीं का छात्र गोल्ड मेडल हासिल कर विजेता रहा। इसी मौके पर विद्यालय की ऋतम शुक्ला को सत्र 2018-19 में इतिहास व मास मीडिया में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए जाने पर सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। सभा के अंत में प्रधानाचार्य वीरेंद्र बंसल ने अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान करने की शपथ दिलाते हुए छात्रों को जीवन में सैद्धांतिक मूल्यों को अपनाकर मनुष्य को उत्पीड़न से बचने की प्रेरणा दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *