मिग्सन अल्टीमो के 3 टावर बनकर तैयार, 584 फ्लैट के लिए मिला कम्पलीशन सर्टिफिकेट

ग्रेटर नोएडा। रियल एस्टेट डेवलपर मिग्सन ग्रुप द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रोन 3 में बनाए जा रहे मिग्सन अल्टीमो प्रोजेक्ट के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा कम्पलीशन सर्टिफिकेट मिल गया है | यह कम्पलीशन सर्टिफिकेट कुल 584 हाउसिंग यूनिट्स के लिए  दिया गया है। यह प्रोजेक्ट फरवरी 2015 में लॉन्च किया गया था | प्रोजेक्ट में कुल 1186 फ्लैट्स हैं जिनमे 3 टावर (सन 1, 2 और 3) के 584 फ्लैट्स बनकर तैयार हैं | जिसका अथॉरिटी ने भी कम्पलीशन सर्टिफिकेट दे दिया है। एक तरफ जहाँ कई प्रोजेक्ट्स में किसी कोई रफ़्तार नहीं देखा जा रहा है वहां समय से पहले प्रोजेक्ट का बनकर तैयार होना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रोजेक्ट को कम्पलीशन सर्टिफिकेट मिलने से मिग्सन ग्रुप के एमडी यश मिग्लानी ने बताया कि हमें ख़ुशी है की हमने समय से पहले अपने प्रोजेक्ट को कम्प्लीट कर लिया है। हमारे प्रोजेक्ट के अभी 3 टावर बनकर तैयार हैं जिनका सीसी हमें मिल चूका है | मार्च 2020 तक टावर 4 और दिसम्बर 2020 तक टावर 5, 6 और 7 भी कम्प्लीट हो जायेंगे। अब जल्द ही हम अपने खरीददारों को पजेशन ऑफर देना शुरू कर देंगे | उम्मीद करते हैं अगले महीने की शुरुआत से लोग अपने फ्लैट्स पर पूरी तरह से स्वामित्व पा सकेंगे ।
Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *