राम मंदिर भूमि पूजन पर जमकर मना जश्न, रबूपुरा में पूजन के साथ आयोजित हुए भण्डारे

राम मंदिर भूमि पूजन पर जमकर मना जश्न, रबूपुरा में पूजन के साथ आयोजित हुए भण्डारे

रबूपुरा। सदियों के इंतजार पश्चात बुद्धवार को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी। जिसकी खुशी ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिली तथा हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू बोर्ड आदि संगठनों के साथ ही समस्त क्षेत्र निवासी लोगों ने ग्रामीण मंदिरों में पूजा अर्चना, प्रसाद वितरण किया और ढोल, नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर थिरकते हुए जमकर जश्न मनाया। 5 अगस्त के दिन को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भक्तो द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर भड़ारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा गया तो कहीं लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया गया तो कहीं घरों में दीप प्रज्जवलित कर ऐतिहासिक दिन का खुलकर जश्न मनाया गया।

हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि गांव मिर्जापुर स्थित मंदिर पर सुबह से ही दीप जलाकर अखंड़ रामायण पाठ प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब 15 दीये जलाये गये। शिवराज शर्मा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर गांव कलूपुरा में रामचरित मानस पाठ के साथ ही भंड़ारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा। इसके साथ ही क्षेत्र सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *