शहर की माताओं ने राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण व रजत पदक

ग्रेटर नोएडा,11 जनवरी। राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के अंतर्गत राष्ट्रीय डान्सिंग मॉम की एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आसनसोल, पश्चिम बंगाल स्थित रबिंदर भवन में किया गया। डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ इण्डिया व बंगाल डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से किया गया। राष्ट्रीय डान्सिंग सुपर मॉम्ज़ की प्रतियोगिता में गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, चण्डीगढ़ राजस्थान आदि राज्यों से राज्य स्तर पर जीतकर चयनित हुई 26 डान्सिंग सुपर मॉम (मां) शामिल रही। अंडर 35 में कुल 9 डान्सिंग मम्मियां शामिल थी।

कैमराला गाँव ग्रेटर नोएडा निवासी चेतना नागर ने सिल्वर मेडल (रजत पदक)  जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। और अब 35 वर्ष से ऊपर के वर्ग में भिन्न-भिन्न राज्यों की कुल 17 डान्सिंग माताएं प्रतियोगिता में शामिल रही। इनके सभी के मध्य गौतमबुद्ध नगर को पहली बार बीटा-2 अर्पिता श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक जीता। पिछले पाँच वर्षों में जीबी नगर की मम्मियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डान्सिंग डान्सिंग मोम वर्ग में रजत और कांस्य तो जिताया मगर स्वर्ण पदक कभी नहीं मिला। इस बार अर्पिता श्रीवास्तव जीतकर ने जिले के साथ प्रदेश का भी नाम ऊँचा कर दिया। दोनो डान्सिंग खिलाड़ियों ने 2019 में पहले ग्रेटर नोएडा में जुलाई माह में आयोजित ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता व 3 नवम्बर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी। उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर  व सचिव रजनीकान्त ठाकुर, जीबी नगर डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्षा अंजू कोहली व सचिव रवि ठाकुर ने सबको बधाई दी और आगामी ज़िला स्तरीय डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में परिवार सहित सम्मान करने की घोषणा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *