शहीद चौधरी राशिद अली गेट को लेकर सामाजिक संगठन ने उठए सवाल, शासन प्रशासन से कार्यवायी की मांग

शहीद चौधरी राशिद अली गेट को लेकर सामाजिक संगठन ने उठए सवाल, शासन प्रशासन से कार्यवायी की मांग

गाजियाबाद। लोनी में दिल्ली से बागपत जाने वाली दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर बने गेट जिस पर शहीद चौधरी राशिद अली गेट लिखा हुआ है, जिसको लेकर लोनी के कुछ सामाजिक संगठनों को आपत्ति की है, जिनका कहना है कि राशिद अली कहीं शहीद नहीं हुए हैं, फिर भी उन्हें शहीद का दर्जा कैसे दिया जा रहा है। “राशिद अली गेट” को गिराने के लिए एसडीएम लोनी से मुलाकात कर जनतंत्र एवं न्याय परिषद के माध्यम से 19/11/2020 शिकायत पत्र सौंपा गया था, जिस पर उप जिलाधिकारी ने पूर्ण कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जनतंत्र एवं न्याय परिषद के चेयरमैन अजय सिंह अजय का कहना है कि लोनी स्थित गेट पर लिखा “शहीद चौधरी राशिद अली गेट ” जो अवैध ही नहीं अनैतिक भी है। अवैध इस लिए की यह सड़क मार्ग की भूमि पर बिना सरकारी मंजूरी के निजी तौर पर बनवाया गया अतिक्रमण है। अनैतिक इस लिए की क्योंकि पुलिस रिपोर्ट्स राशिद अली को जिसके नाम के आगे इस गेट पर शहीद लिखा गया है, जो उचित नहीं है। अजय सिंह का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक रशीद अली की गैंगवॉर में हत्या हुई थी, जबकि गेट पर शहीद लिखा है। इस गेट के विरुद्ध में पूर्व की कई शिकायते शासन और प्रशासन स्तर पर लंबित पड़ी हुई है। अधिवक्ता पीके सिंह, उच्च न्यायलय व समाज सेवी शान मोहम्मद शासन प्रशासन से गेट पर से नाम को हटाने की मांग कर रहे हैं। गेट को लेकर मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर शिकायत की गयी, जिसकों संज्ञान में लेते हुए जिला व पुलिस प्रशान ने जांच कर अपनी आख्या प्रस्तुत कर दिया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी गाजियाबाद का कहना है कि सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्यवायी की जा चुकी है, मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है।

Spread the love