*साथी हाथ बढ़ाना* समाजिक सहायता ग्रुप ने सर्दी के मौसम मे जरुरतमंदो को बांटे कम्बल

*साथी हाथ बढ़ाना* समाजिक सहायता ग्रुप ने सर्दी के मौसम मे जरुरतमंदो को बांटे कम्बल

ग्रेटर नोएडा,28 दिसम्बर। गौड सिटी के समाजिक सहायता ग्रुप साथी हाथ बढ़ाना ने इस कड़ाके की सर्दी में जरूरत मंदो को गर्म कम्बल वितरित किये। यह ग्रुप लॉक डाउन से ही समय-समय पर विभिन्न प्रकार से लोगों की मदद करता आ रहा है, फिर चाहे वो राशन वितरण हो या मास्क और सेनिटाइज़र। ग्रुप की संस्थापक सदस्य अनिता प्रजापति ने कहा कि गौड सिटी 1 से नोएडा सेक्टर 18 तक रात्रि मे 9.30 बजे से 11 बजे तक उनकी टीम ने रास्ते पर मिले करीब 50 जरुरतमंदो को गर्म कम्बल दिये, उन्होंने बताया कि इस बार वो अपने परिवार को भी इस नेक कार्य के लिये साथ ले गयी, जिससे उनके बेटी भी ऐसे अच्छे कार्यो को देखे और जरुरतमंदो की मदद करना सीखे। आगे भी उनकी टीम जरुरतमंदो की मदद करती रहेगी। अमित शर्मा ने बताया कि जब मार्च में ये ग्रुप बनाया गया तभी सदस्यों ने निर्णय लिया था की जरुरतमंदो की समय-समय पर मदद करेंगे और साथ ही केवल नयी वस्तुओं का ही वितरण टीम द्वारा किया जायेगा। रवि किशोर और अंकित ने बताया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, अभी बहुत से लोग कोरोना की आर्थिक मार से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर जरुरतमंदों की कुछ मदद हो जाती है तो बहुत ही अच्छा लगता है, टीम ऐसे ही समय समय पर समाजिक कार्य करती रहेगी। रंजीत सिन्ह और गौरव मित्तल ने बताया कि सर्दी में ग्रेटर नॉएडा वैस्ट मे अलाव की कुछ खास व्यवस्था भी नही है ना ही आस पास रैन बसेरा है ऐसे मे ग्रुप के सदस्यों ने रात में कम्बल बाटने का निर्णय लिया ,जिससे सर्दी मे सो रहे लोगो को कुछ राहत मिल सके। सरोज शर्मा और सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि साल 2020 ने सबको काफी प्रभावित किया है, ऐसे मे जरुरत मंदो की सहायता करना बहुत ही नेक कार्य है, गरीबों की मदद क लिये सभी समाजिक संस्थाओ को आगे आना चाहिए और एक साथ मिल कर सबके लिये मदद करते रहना चाहिए। साथी हाथ बढ़ाना की टीम नये वर्ष 2021 की शुभकामनाएं देती है और ऐसे ही नेक कार्य करते रहने का संकल्प लेती है।

Spread the love