हनुमानजी के जन्मोत्सव पर पूरा पंडाल झूम उठा

 

-कथा वाचक विजय कौशल महाराज ने बताया कि विपदा में हनुमान जी की शरण में जाएं

ग्रेटर नोएडा,4 दिसम्बर। सेक्टर अल्फा-दो में कथा वाचक विजय कौशल  महाराज बुधवार को हनुमंत कथा में हनुमान जी के जन्म की कथा के साथ भारतीय संस्कृति में माता की महिमा को बताया, उन्होंने माता अंजनी, शिवाजी की माता जीजा बाई और राणाप्रताप के वीरता में मां की योगदान को बताया। उन्होंने बताया कि हनुमान जी के जन्म के पीछे क्या वजह थी और हनुमान जी कैसे भगवान राम के भाई थे।

हनुमंत कथा में हनुमान जी के जन्म होने पर पूरा पण्डाल खुशी से झूम उठा और सभी हनुमानजी के जन्मोत्सव पर नाचने लगे।   हनुमान जी के द्वारा किये गए असंभव कार्य को लेकर विजय कौशल महाराज ने कहा कि विपदा के समय मनुष्य को हनुमान जी का सहारा लेना चाहिए या श्रेष्ठ व बलवान व्यक्ति का। नरसी जी की कथा का भी वर्णन किया, जिसे सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथा में हनुमान जी के संगीतमयी जन्मोत्सव  पर दर्शकों ने जमकर नृत्य किया। गौरव उपाध्याय ने बताया महाराज द्वारा बताए गए वर्णन में धाम क्या होता है जहाँ भगवान हमेशा वास करते है जैसे मनुष्य किसी भी कार्य से कही भी चला जाए लेकिन लौटकर अपने घर वापस ही आता है उसे धाम कहते हैं। कथा में राजेश्वर बंसल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, सतीश गोयल, उमेश बंसल, पी.पी. मिश्रा, कुलदीप शर्मा, सौरभ बंसल, मुकुल गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, मनजीत सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरीश जिंदल, तरंग तायल, रवि शर्मा, कपिल गुप्ता, ललित शर्मा, जी.पी. गोस्वामी,गौरव उपाध्याय,जितेंद्र त्रिपाठी,संजीव सालवान, देवीशरण शर्मा, सुरेश पचौरी, वैभव बंसल,धनप्रकाश शर्मा,अमरजीत सिंह,अरविंद तिवारी,सरोज तोमर,हरेंद्र भाटी,आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *