सामाजिक कार्यकर्ता व उद्यमी ओम प्रकाश अग्रवाल के सहयोग से 21 जोड़े गरीब कन्याओं का हुआ विवाह

21 pairs of poor girls got married with the help of social worker and entrepreneur Om Prakash Agarwal

-शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती ने वर-वधू को को दिया आशीर्वाद

-विक्ट्री होम के चेयरमैन  ओम प्रकाश अग्रवाल ने  शादी  की 25वीं  शालगिरह पर पिछले वर्ष शुरु किया था सामूहिक विवाह

ग्रेटर नोएडा,14 फरवरी। गरीबी व आर्थिक स्थिति की वजह से गरीब कन्याओं का विवाह नहीं पाता, उन्हीं गरीबों को सहयोग करने व दहेज के दानव से बचाने के लिए साइट-4 विक्ट्री होम परिसर में इक्कीस जोड़ों की शादी सम्पन्न कराया गया। गरीब कन्याओं व वर को आशीर्वाद देने के लिए ज्योतिषपीठ बदरीनाथ धाम के शंकराचार्य सहित कई बड़े राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोग पहुंचकर आशीर्वाद दिया। वरिष्ठ समाजसेवी, उद्यमी  विक्ट्री ग्रुप के चेयरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल व उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपनी शादी की 26 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 21 कन्याओं का विवाह कराया।

21 pairs of poor girls got married with the help of social worker and entrepreneur Om Prakash Agarwal

इस अवसर पर ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष गरीब कन्याओं का विवाह कराया था, इस वर्ष लोगों के प्रोत्साहन से आयोजित किया गया है, जिसमें लोगों का उत्साह देखने को मिला। कुछ लोग इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए आगे आए हैं। इस दौरान जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, ज्योतिषपीठ बदरीनाथ धाम ने गरीब कन्या व वर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इक्कीस गरीब बालक बालिकाओं का विवाह अग्रवाल समाज की तरफ से हो रहा है, सभी समृद्धि प्राप्त करें हमारी तरफ से सभी को आशीर्वाद है। इस कार्यक्रम से लोगों को शिक्षा लेना चाहिये जो हमारे समाज के गरीब बंधु है उनकी कन्याओं का विवाह कर उनके जीवन में समृद्धि लाने का प्रयास करें।

सामूहिक विवाह का आयोजन पूरे विधिविधान से आयोजित किया गया, जिसमें बैंड बाजे के साथ बारात की चढ़त, स्वागत, व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान कन्याओं की विदाई में उपयोग की सभी वस्तुओं दी गयी, जिसमें वह अपना जीवन निर्वाह कर सकते हैं। इस दौरान भाजपा नेता नवीन कुमार, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुकुल गोयल, मंजीत सिंह RSS के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल समाज मनोज गोयल गुड़ियानिया, दिल्ली के पूर्व मेयर जे पी सिंह,  जी न्यूज वाइस चेयरमैन राकेश गोयल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम में नगरवासियों ने भी बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सत्तॆंद्र राघव ने किया व मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, मुकुल गोयल,जी पी गोस्वामी, मयंक अग्रवाल, भोपाल सिंह रावल, मनोज सिंघल, अनुज सिंघल, विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, कमल गुप्ता, मनोज गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, धनेश गर्ग, अंशु, अंकित मित्तल, कुलदीप शर्मा, रवि शर्मा, राहुल नंबरदार एस एस अग्रवाल , रामप्रकाश गर्ग , पवन गोयल , सत्यप्रकाश अग्रवाल , अंकुर मित्तल ,के एल मित्तल ,हरिराम गुलाबराय , विनय गुप्ता  सहित शहर के सामाजिक संगठन के साथ उद्यमी व पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES