आईएमएस लालकुआ गाजियाबाद के 30वें वार्षिक दीक्षांत समरोह में 527 विद्यार्थियों को मिला डिप्लोमा

students got diploma in 30th annual convocation of IMS

गाजियाबाद। आईएमएस, लालकुआ, गाजियाबाद के 30वाँ वार्षिक दीक्षांत समरोह-2021 का आयोजन दिनॉक 30 अक्टूबर को होटल रैडिसन ब्लू, कौशाम्बी, गाजियाबाद में आयोजित हुआ। जिसमें बैच 2018-2020 में पीजीडीएम के 340 छात्र छात्राओ, पीजीडीएम-आईबी के 9 छात्र छात्राओ एंव बैच 2019-2021 में पीजीडीएम के 188 छात्र छात्रओ को डिप्लोमा प्रदान किये गये। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि, डा0 हरप्रीत ए डी सिंह, कार्यकारी निदेशक- मुख्यालय, एयर इंडिया लिमिटेड, संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल, मैनेजिग दृष्टी नितिन अग्रवाल, निदेशक डॉ उर्वशी मक्कड, महासचिव, राकेश छारिया, कोषाध्यक्ष, संजय अग्रवाल. मैनेजिग ट्रष्टी, प्रमोद अग्रवाल तथा मुख्य वक्ता प्रो. के.के. अग्रवाल, अध्यक्ष, एनबीए, प्रो प्रेम व्रत, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी, आईआईटी रुड़की ने छात्रो को सम्बोधित किया।
दीक्षांत समारोह का आरम्भ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। संस्थान की निदेशक डा0 उर्वशी मक्कड ने संस्थान की वार्षिक रिपोट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने पीजीडीएम की 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का उल्लेख किया। दीक्षांत समारोह में पीजीडीएम के 527 छात्र छात्राओं को डिप्लोमा प्रदान किया गये। सवोच्च अकं प्राप्त करने वाली पीजीडीएम 2018-20 बैच की अर्पिता कुमरा को प्रथम स्थान हेतु गोल्ड मेडल तथा मानसी अग्रवाल को द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल पीजीडीएम-आईबी 2018-20 बैच की भव्य त्यागी को प्रथम स्थान हेत् गोल्ड मेडल तथा दीक्षा को द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल पीजीडीएम 2019-21 बैच की प्रियान्सी सिंधल को को प्रथम स्थान हेतु गोल्ड मेडल तथा स्कालशिप रू0 50 हजार एवं साक्षी अग्रवाल को द्वितीय स्थान हेतु सिल्वर मेडल तथा स्कालशिप रू0 25 हजार तथा प्रशास्ति पत्र भी प्रदान किये गये, पीजीडीएम 2018-20 बैच की अर्पिता कुमरा को प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान हेतु स्कालशिप रू050 हजार तथा हीरल जैन को प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान हेतु स्कालशिप रू025 हजार, पीजीडीएम-आईबी 2018-20 बैच की भव्य त्यागी को प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान हेतु स्कालशिप रू050 हजार तथा करन खुराना को प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान हेतु स्कालशिप रू0 25 हजार पीजीडीएम 2019-21 बैच की तन्या वर्मा को प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान एवं साक्षी अग्रवाल को द्वितीय स्थान हेतु मेडल प्रदान किये गये। सभी छात्र छात्राए डिप्लोमा प्राप्त होने पर काफी उत्साहित थे।

Spread the love
RELATED ARTICLES