
ग्रेटर नोएडा,। अखंड भारत गुर्जर महासभा की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें अमित भाटी को उत्तर प्रदेश प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी धर्मचंद गुर्जर ने एवं संचालन राकेश चोकर ने किया। अखंड भारत गुर्जर महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने बताया कि गुर्जर महासभा संपूर्ण भारत में गुर्जर समाज के लोगों को एकजुट करने का कार्य है कर रही है उन्होंने कहा कि महासभा के माध्यम से देश के विभिन्न विभिन्न प्रदेशों में समाज के युवाओं को शिक्षित करने का संगठन कार्य कर रहा है। डॉक्टर देवनारायण गुर्जर ने बताया कि गुर्जर महासभा का उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी को नियुक्त किया गया है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुर्जर समाज में शिक्षा एवं राजनीतिक चेतना जगाने के लिए संगठन आगे भी निरंतर कार्य करता रहेगा। वहीं नवनिर्वाचित गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान अमित भाटी ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दी है, उस जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और समाज में छोटी बड़ी कृतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर समाज में युवाओं को नई दिशा देने का कार्य करेंगे। इस दौरान संगठन के संस्थापक डॉ. मोहनलाल वर्मा संतराम राठी बलवीर प्रधान दिनेश आर्य अरविंद भड़ाना डॉ. अरविंद सिंह नागर, देवेंद्र नागर क्यामपुर, ललित भाटी, सुशील प्रधान, भंवर सिंह भाटी, भीम सिंह भाटी, आलोक नागर, विपिन टाइगर, देवराज नागर, अमरजीत आदि लोग उपस्थित रहे।