-बच्चों में दिखी उत्सुकता, पचास प्रतिशत रही बच्चों की उपस्थिति
ग्रेटर नोएडा। कोविड महामारी बंद पड़े स्कूल लम्बे अंतराल के बाद खुलने से स्कूलों में फिर से रौनक शुरु हो गयी है। उत्तर प्रदेश शासन से हरी झंडी मिलने के बाद कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सोमवार से शहर के कई स्कूल में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हए खोला गया, इस दौरान स्कूलों की तरफ से सेनिटाइजर सामजिक दूरी का विशेष खयाल रखा गया था। सेन्ट जोसेफ स्कूल स्कूल में पहुंचे बच्चों में उत्सुकता साफ दिखायी दिया। पहले दिन 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे उपस्थित रहे, स्कूल की तरफ से एहतियातन सतर्कता बरती गयी। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टों ने स्कूल परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यस्था का ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेंजेगे, क्योंकि विद्यार्थी जीवन हर किसी के जीवन का प्रमुख समय होता है। साथ ही आज हर विद्यार्ती मास्क पहने रहा तथा वे अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहे। इसी के साथ रायन इंटरनेशनल स्कूल सहित कई अन्य स्कूल भी खुले जहां बच्चों के सामाजिक दूरी व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया, पहले दिन नौवीं व ग्यारहवीं के बच्चों को बुलाया गया था।