ग्रेटर नोएडा। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी (एपीजे सत्य और श्रवण ग्रुप) की नींव रखने वाले संस्थापक अध्यक्ष, डॉ. सत्य पॉल की 102वीं जयंती के विशेष अवसर पर एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने वर्चुअल और ऑफलाइन दोनों प्रकार से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डॉ. सत्य पॉल, एक विशिष्ट उद्योगपति, शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और परोपकारी के साथ-साथ मानवीय एवं नैतिक मूल्यों के प्रेरणा स्रोत थे। एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना 1967 के वर्ष में डॉ सत्य पॉल द्वारा की गई थी, जिसकी पांच दशकों से अधिक की उत्कृष्टता की समृद्ध विरासत है शिक्षा। सुषमा पॉल बर्लिया, एक दूरदर्शी, एक उद्यमी और एक प्रख्यात देश की शिक्षाविद हैं तथा हमारे संस्थापक डॉ. सत्य पॉल जी की इकलौती संतान अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया के गतिशील नेतृत्व में, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, दृढ़ता से यह विचार रखता है कि देश के युवाओं के लिए एक सामंजस्यपूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए तथा उनके व्यक्तित्व का विकास करने में हम, हमेशा विश्वास करते हैं। छात्रों के बीच कौशल विकसित करना जो उन्हें दुनिया रूप में विकसित होने में मदद करेगा। प्रत्येक वर्ग के नागरिक और साथ ही उन्हें रोजगार योग्य बनने के लिए सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया और उनके साथ- साथ सभी अध्यापक वर्ग ने भी डॉ. सत्य पॉल को पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यालय की नृत्य शिक्षिका शालिनी ने इस कार्य क्रम में नृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी। ऋषित एवं उनके भाई द्वारा एक गीत एवं कक्षा दसवीं की छात्रा यशिका शंकर द्वारा इबादत गान प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में गत वर्षों की भांति मानवीय मूल्यों से सज्जित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, एपीजे विद्यालयों का मूल उद्देश्य है कि प्रत्येक छात्र के अंदर नैतिक मूल्यों का समावेश हो। कक्षा 7 के पुराहन चाकू और कक्षा 8 की सांची सक्सेना, कक्षा दसवीं की छात्रा राजलक्ष्मी आनंद एवं सोनित सिवाच, कक्षा बारहवीं के रुद्र जयंत सक्सेना एवं समृद्ध कांत श्रीवास्तव। इन सभी विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों से सज्जित एक प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई।
पुरस्कार मिलने के उपरांत अभिभावकों ने प्रधानाचार्या और शिक्षकगण को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने भी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया और एपीजे एजूकेशन सोसाइटी के शिक्षा अधिकारी शरद तिवारी सर ने भी नैतिक शिक्षा के संदर्भ में अपने वचन विद्यार्थियों के समक्ष रखे एवं जसजीत कौर ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।