ग्रेटर नोएडा। रामईश फार्मेसी एवं पॉलिटेक्निक संस्थान ग्रेटर नोएडा में 2021-22 सत्र के फार्मेसी एवं पॉलिटेक्निक विभाग के नव प्रवेशित छात्रों का प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक डॉ. आर. सी. शर्मा द्वारा नव प्रवेशित छात्रों एवं शिक्षकों संग हवन पूजन करके किया गया। संस्थान की प्रबंध निदेशिका प्रतिभा शर्मा ने छात्रों का संस्थान में स्वगात करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुसाशन, विश्वास एवं कठिन परिश्रम का विशेष योगदान रहता है जो छात्र इनका पालन करते हुए पढ़ाई करते है वहीं अपने सपनों को सच कर पाते हैं।
संस्थानों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों द्वारा छात्रों को अपने अपने विभागों से परिचय कराते हुए भविष्य में मिलने वाले रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डॉ. पल्लवी राय, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. संदीप बंसल, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, डॉ. राहुल कौशिक, डॉ. राम बाबू त्रिपाठी, डॉ. शरदेन्दु कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।