आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित

आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में बीटेक एवं एमबीए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 16वां ओरिएंटेशन कार्यक्रम पूरे जोश व उत्साह के साथ आयोजित किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दिन विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ बी.सी. शर्मा, डीन स्टूडेंट डॉ. संजय यादव और विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. चौधरी व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। डॉ. बी.सी. शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को सम्पूर्ण मस्तिष्क, दिल व पूरे मन से खुद को राष्ट्र के लिए व अपनी तरक्की के लिए तैयार करना, शिक्षा जीवन की तैयारी ही नहीं अपितु शिक्षा ही जीवन है के लिए प्रेरित किया।
Newly admitted students were encouraged in ITS Engineering College
कार्यक्रम में शिक्षाविदों से लेकर साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियो तक के कई कार्यक्रमों का आयोजन दिया गया। अगले सत्र में सीओई समन्वयको द्वारा उत्कृष्टता केंद के बारे में एक प्रस्तुति दी, जिसमें छात्रो को सीओई के विभिन्न प्रयोगशालाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्य सम्पन्न कराया व उन्हें पूरे कॉलेज का भ्रमण कराया। कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयरमैन सोहिल चट्ढा ने नवांगतुक विद्यार्थियों के दिल से स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Spread the love
RELATED ARTICLES