ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट ऑफ पालिटेक्निक ग्रेटर नोएडा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के होनहार व मेधावी छात्र आयुष तिवारी का बहुत अच्छी एमएनसी कंपनी आई.जी.टी में बहुत अच्छे पैकेज सीटीसी 5.02 लाख पर इयर पर चयन हुआ है। डिप्लोमा के हिसाब से ये पालिटेक्निक के छात्रों के लिए ये श्रेष्ठतम पैकेज है। आयुष को गुणगांव ब्रांच में ज्वाइन करने के लिए बोला गया है। 2 मार्च को ज्वायनिंग कराई जायेगी। आईजीटी कोर मैकेनिकल की बहुत नामी कंपनी है जो कि मशीन और कारखानों के लिए आटोमेटेड स़ोल्यूशन डेवलप करने का काम करती है। डिप्लोमा करके इतने अच्छे पैकेज पर नौकरी मिलने की एक नई इबारत आयुष ने लिखी है। आयुष की सफलता से अन्य सभी छात्रों में नये जोश, ऊर्जा और आशा का संचार हुआ है। आयुष ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, गुरूजनों और कालेज के डायरेक्टर डॉ. सुनील मिश्रा का आभार व्यक्त किया। कालेज के डायरेक्टर प्रोफेसर सुनील मिश्रा ने बताया कि हमारे तृतीय वर्ष के लगभग सभी छात्रों का प्लेसमेंट 15 मार्च तक हो जायेगा। कयी छात्रों ने इंडस्ट्री ज्वाइन भी कर लिया है। अभी दिसंबर में तीन छात्रों ने इंफोसिस में ज्वाइन किया है। ऐसे करीब 10 छात्रों का प्लेसमेंट एम एन सी कंपनियों में हुआ है। हमारा लक्ष्य है कि करीब पचास छात्रों का चयन हम मल्टीनेशनल कंपनियों करायें जिससे डिप्लोमा करने के लिए विद्यार्थियों का रूझान बढ़े। और गांव व दूर-दराज से आकर कम खर्च में डिप्लोमा की पढ़ाई करके भी छात्र अच्छे पैकेज की नौकरी पा सकें। गांव समृद्ध होगा तो राष्ट्र समृद्ध होगा इस भावना से हम डिप्लोमा पाठ्यक्रम को स्थापित करना चाहते हैं। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने इस सफलता के सभी शिक्षकों तथा आयुष को बधाई व शुभकामनाएं दीं।