जीतो नई दिल्ली चैप्टर ने  जीतो नेशनल गेम्स के ट्रायल जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स

ग्रेटर नोएडा। जीतो नई दिल्ली चैप्टर ने  जीतो नेशनल गेम्स के ट्रायल जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स,  ग्रेटर नोएडा  में किया गया, जिसमें  बैडमिंटन,  टेबल टेनिस,  लॉन टेनिस,  एथलेटिक्स,  चेस,  स्विमिंग,  और क्रिकेट शामिल थे।  इसमें 86  जैन  खिलाड़ियों ने  भाग लिया, जिनमें से  हर गेम के लिए दो खिलाड़ी चुने जाएंगे। अंतिम मुकाबला 27  से 29  मई 2022   को जेपी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मिशन जैन बच्चों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में अमरदीप सिंह मलिक, प्रोफेशनल गोल्फर, श्वेता शर्मा, अंतरराष्ट्रीय  पैरा एथलीट  गोल्ड मेडलिस्ट ने भी अपनी उपस्थिति से सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक  हेमंत जैन ने कहा कि यह पहला नेशनल इवेंट है जिसमें देशभर से करीब 700 बच्चे यहां आने वाले हैं और उनका रहने खाने का प्रबंध पूरी टीम द्वारा किया गया है और मेरा कहना यही है कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम बच्चों को साथ ला सकते हैं और उनसे दोस्ती करा सकते हैं। “मुझे ऐसा लगता है यह जीतो नेशनल गेम्स के आयोजन से युवा एक जुट होंगे और साथ ही साथ हमारे ज़ज्बात भी इससे जुड़ेंगे और इससे स्वास्थ्य में भी लाभ होगा जो कि आज के वक़्त पर बेहद जरूरी है। विक्रम जैन,  नई दिल्ली चेयरमैन ने कहा कि भारत में आने वाले वक़्त में ओलिंपिक्स और एशियन गेम्स में जैन बच्चे खेलें हैं ऐसी हमारी इच्छा है और हम चाहते हैं कि भारत में जीतो के जितने भी ज़ोन हैं उनसे खिलाड़ी चुनकर हर साल ऐसी प्रतियोगिता कराएं और उसमें से जो बच्चे जीते उनको हम कोचिंग दें और कोचिंग के साथ अच्छी सुविधा दें और उनको नैशनल के लिए खिलाएं। राजेश कुमार जैन और तो और  यहां जीतो नॉर्थ जोन  के चेयरमैन प्रदीप जैन, सेक्रेटरी  प्रवीण जैन,  और  मुख्य प्रायोजक  बजरंग बोथरा भी मौजूद थे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES