ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने राहगीरी में दिखाई गांधी की झलक

 

ग्रेटर नोएडा। शहर के ईटा 2 सेक्टर स्थित ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों ने गांधी जयंती के मौके पर राहगीरी के माध्यम से महात्मा गांधी की एक झलक लोगों को दिखाने का प्रयास किया।स्कूली बच्चों ने सिटी पार्क में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से महात्मा गांधी को लोगों के दिलों में उतारने की भरपूर कोशिश की। राहगीरी में हिस्सा लेने वाले ग्रैड्स इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा गया। स्कूली बच्चों ने राहगीरी में  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वही गांधी जयंती के मौके पर स्कूल परिसर में भी विशेष सभा का आयोजन किया गया| सभा के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके जीवन में महात्मा गांधी का महत्व बताया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बासु राय ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी यदि महात्मा के बताए रास्ते पर चलने लगे तो उसको अपने जीवन के सुख का अनुभव स्वयं होने लगता है |उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि आज के युग में हर व्यक्ति को महात्मा बनने की जरूरत है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक गण व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *