अधर्म पर धर्म की हुई जीत, राम ने रावण का किया दहन

ग्रेटर नोएडा।   श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2019 साईट 4 में किया जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सामिल हुए, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया आज के कार्यक्रम में लीला मन्चन से पहले देश भगति पर आधारित कार्यक्रम किया गया इसी के मदय नजर एयर स्ट्राईक पर भी एक कार्यक्रम किया गया जो रामलीला कमेटी व आर्य डीप पब्लिक स्कूल व रामलीला मन्चन कर रहे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया । इसके बाद रामलीला मंचन मेँ मेघनाद युध्द के लिये जाता है और वह युद्ध करता है और फिर रावण को समझाता है कि सीता जी को लौटा दें लेकिन रावण अपनी हठ पर अड़ा रहता है और मेघनाद युध्द मेँ मारा जाता है फिर सुलोचना रामाद्ल मेँ शीश मांगने जाती है और फिर रावण स्वम युद्ध लड़ने जाता है और भयंकर श्री राम रावण युध्द होता है और रावण मारा जाता है
अहिरावण वध,रावण वध, के बाद रावण ,मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलो का दहन किया गया । इसके बाद विभीषण का राजतिलक,भरत मिलाप,,श्री राम राज्यभिषेक हुआ इसी के साथ असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत हुई ।
इसी के साथ रंगीन आतिबजी की गयी आज के कार्यक्रम को देखने के लिये लाखो की संख्या में सहर वासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को देखने के लिए आयी लोगो की भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन व कमेटी के लोगो के पसीने छुटे ।
इस अवशर पर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, धर्मपाल प्रधान , ओम प्रकाश अग्रवाल , मुकेश शर्मा , के के शर्मा, कपिल गुप्ता कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल, अमित गोयल, जतन भाटी, चाचा हिंदुस्तानी , महेंद्र पाल , श्यामवीर भाटी, श्रीचन्द भाटी , योगेश भाटी ,मनोज यादव , अनिल चौधरी ,विकास आर्य , प्रमोस मास्टर जी, अतुल जिंदल , अनिल कसाना, सुनील नागर, ब्रजेश , प्रदीप ,रिंकू ,निवाश तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *