ग्रेटर नोएडा। श्री आदर्श रामलीला विजय महोत्सव सूरजपुर के मंचन पर सुलोचना सती एवं रावण का वध किया गया, जिसने सुलोचना सती दृश्य बड़े ही मार्मिक ढंग से कलाकारों के द्वारा किया गया उसे देख कर दर्शक भावविभोर हुए और रावण वध में रावण की सेना श्री राम की सेना के से युद्ध में मारी जाती है और रावण का वध श्री राम नाभि में तीर चला कर के रावण के प्राण हर लेते हैं रावण के अंतिम क्रिया करा कर विभीषण को राज पर अयोध्या में राजतिलक की तैयारी होने का प्रसंग मंच पर किया जाता है जिसे दर्शक बड़े ही रोमांचित ढंग से देखते हैं रात 9:00 बजे रावण कुंभकरण मेघनाथ 40 40 फुट के पुतले जलाकर असत्य पर सत्य की जीत के रूप में इस अवसर पर मुख्य मुख्य अतिथि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर जी ने कहा कि दशहरा उत्सव पर्व पर सभी लोगों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत अन्याय से न्याय की जीत असत्य पर सत्य की जीत के लिए रावण अहंकारी था इसीलिए रावण का पुतला जलाया जाता है और उन्होंने बताया कि राम की लीलाओं में भाई भाई का प्यार पिता पुत्र का प्यार माता पिता का प्यार राजा का प्रजा के लिए प्यार यह सभी आदर्श हमें रामलीला रामायण में मिलते हैं उन सब से हमें सीख ले कर अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए और अपने अंदर की बुराइयों को और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी प्लास्टिक का परित्याग करें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं अरुणा ने बताया कि आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है अब भारत का डंका विदेशों में भी बज रहा है आज हमारे देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी ने फ्रांस में रफाल लड़ाकू विमान की पूजा अर्चना की उस विमान के आने से अब हवाई क्षेत्र में भारत और मजबूत बनेगा रामलीला मंचन विजय महोत्सव के अवसर पर मुख्य रुप से श्री श्रीचंद भाटी सत्यपाल शर्मा मूलचंद प्रधान डॉक्टर ईश्वर देवधर भोपाल ठेकेदार मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य जयदेव शर्मा निखिल गर्ग विशाल गोयल ओमबीर बैसला रवि भाटी शर्मा मोहित शर्मा सुंदर सिंघल ओम प्रकाश शर्मा गौरव बंसल नवीन देवघर वीरपाल भगत जी बीरबल शर्मा रघुवीर जेसीबी हरीश शर्मा रूपेश चौधरी अशोक शर्मा जितेंद्र सिंह विशाल कुमार टेकचंद प्रधान जितेंद्र अमन त्यागी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण व नगरवासियों ने रामलीला मंचन और मेले मैं झूले स्वादिष्ट व्यंजनों और खरीददारी का आनंद उठाया।