किसनाों ने वैश्विक महामारी में एक लाख का किया आर्थिक मदद

रबूपुरा। देश मे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कोरोना पीड़ितों एवं जरूरतमन्दों की आर्थिक मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्र में किसान भी निरन्तर हाथ बढ़ाने में जुटे हैं। मंगलवार को एक किसान ने मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड मे एक लाख का दान दिया । जानकारी अनुसार रबूपुरा के गांव महमदपुर जादौन निवासी किसान ठाकुर सत्यवीर सिंह मंगलवार की दोपहर अपने साथियों के साथ स्थनीय विधायक धीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे तथा एक लाख का चेक सौंपा । सत्यवीर सिंह किसान संगठन भाकियू भानु के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं । इस दौरान सोशल डिस्टेडिंग का विशेष ध्यान रखते हुए आमजन से अपील की कि सभी एकजुट होकर इस महामारी से निपटने में सहयोग करें तथा अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नही निकलें। इसी प्रकार बीमारी की कड़ी को तोड़ा जा सकता है। उधर विधायक स्थानीय लोगो द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिये आभार प्रकट किया है ।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *