जानेमाने फिजिशियन डा. जी.सी. वैष्णव यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के साथ जुडे

जानेमाने फिजिशियन डा. जी.सी. वैष्णव यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के साथ जुडे

ग्रेटर नोएडा,26 जून। दिल्ली एनसीआर में हेल्थकेयर क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती डा. गिरीश चन्द्र वैष्णव, यथार्थ हास्पीटल के साथ इंटरनल मेडिसिन के समूह निदेशक तथा समूह मेडिकल सलाहकार के तौर पर जुड गए हैं। डा़. वैष्णव के पास मेडिसिन के क्षेत्र में प्रैक्टिस करने का 30 साल से अधिक का अनुभव है। मधुमेह एवं लाइफस्टाइल रोगों के इलाज में उनकी खास तौर पर विशेषज्ञता हासिल है। डा. वैष्णव ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। वह इस समय पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आफ इंडिया एवं नेशनल डायबिटिज एडुकेशन प्रोग्राम में क्षेत्रीय संकाय हैं। वह गैर संचारी रोगों के संबंध में फिक्की हेल्थ कार्य दल के सदस्य हैं। डा. वैष्णव को लोकोपयोगी कार्यों के लिए 2007 में नोएडा रत्न तथा 2011 में दिल्ली रत्न जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। यथार्थ ग्रुप आफ हास्पिटल्स के साथ जुडने के मौके पर डा. वैष्णव ने कहा कि मैं यथार्थ ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स की बेहतरीन एवं कुशल टीम का हिस्सा बनने पर बहुत ही उत्साहित हूं। यथार्थ ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स की एनसीआर में सर्वश्रेष्ठ संरचनाएं हैं और साथ ही साथ यहां देश के शीर्ष स्तर के चिकित्सक, नर्स एवं प्रशासनिक कर्मचारी हैं। इस टीम के साथ जुड कर मुझे अत्यधिक खुशी महसूस हो रही है। आने वाले वर्षों में हम मिलकर एनसीआर में हेल्थकेयर के क्षेत्र में उच्चतम मानकों को स्थापित करेंगे। यथार्थ ग्रुप ऑफ हास्पिट्ल्स के प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी ने कहा कि  डॉ. वैष्णव का यथार्थ परिवार में हार्दिक स्वागत है। हमें पूरा विश्वास है आपके साथ यथार्थ ग्रुप नई ऊंचाइयों पर जाएगा।आपके आने से सभी साथियों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। हम सभी मिलकर नेक नियत ओर ईमानदारी से बहुत अच्छा करेंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *