ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में कल(5 से 6 मार्च, 2021) से दो दिवसीय 22वें मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में मैनेजमेंन्ट, आईटी, हेल्थ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित लगभग 40 कम्पनियां भाग ले रही है। इसमें हरलाल संस्थान, ग्रेटर नोएडा के अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, खुर्जा, बुलन्दशहर एवं एनसीआर क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एमबीए, एमसीए, पीजीडीएम, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक आदि के छात्र-छात्राऐं प्रतिभाग करेंगे।
इन दो दिनों की कुछ अग्रणी कम्पनियां जिनमें जस्ट डायल कम्पनी, आईसीआईसीआई प्रो, लॉ फर्म, बजाज कैपिटल, एसपीए वैब सोलुसन, ऐक्सिस बैंक, बी डोट आदि अन्य कम्पनियों ने अपने यहाँ आकर्षक एवं उच्च वेतनमान पर अपनी प्रतिष्ठित/संगठनों में विद्यार्थियों का चयन करेंगी। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमैन हेम सिंह बंसल तथा डायरेक्टर जनरल डॉ. टी दुहान तथा डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा ने दो दिनों (5 से 6 मार्च, 2021) के मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से सहयोग का अनुरोध किया है।