यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अंबेडकर नगर का उत्पाद भारतीय के साथ विदेशियों को भी खूब भाया

Ambedkar Nagar's products were liked by Indians as well as foreigners in UP International Trade Show.

ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया है जो 21 से 25 सितम्बर  तक चलेगा। इस शो में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जनपदों के शिल्पकारों को स्थान दिया है। इस दौरान अंबेडकर नगर जिले  से आये कासिम जो कपड़े का कारोबार करते हैं। उन्होंने अंबेडकर नगर जिले के उत्पाद को प्रदर्शित किया, जिसको देखने के लिए देश विदेश के लोगों ने उपनी रुचि दिखायी है। कासिम अंसारी ने बताया कि पहली बार जनपद अंबेडकर नगर से आकर इतने बड़े मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि हमने देखा उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जनपद को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच बनाने के लिए प्रयासरत है। एक छोटे से जिले के उत्पाद को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का जो अवसर मिला है उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं। उन्होंने बताया कि हमारे उत्पाद को ब्राजील, इंग्लैड, जर्मनी, खरीदार हमारे पास आये इससे बड़ी हमारी क्या उपलब्धि हो सकती है, आज प्रदेश सरकार के सहयोग से हम अपने उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बाजारे में ले जाने में सफल हुए हैं।

 

Spread the love