होली पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

Annual Sports Day celebrated with great enthusiasm at Holi Public School

ग्रेटर नोएडा। होली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस-स्पर्धा को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल का खेल मैदान जोश, जुनून और उत्साह से भरा हुआ था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन कुमार सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ अन्य अतिथि मंजू कौल रैना, प्रिंसिपल ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, जिनका विद्यालय प्रधानाचार्या एवं सम्मानित प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि होली ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर शम्मी तोमर और प्रिंसिपल अंजू पुरी ने मशाल जलाकर किया।  प्रधानाचार्य के संबोधन में स्कूल के विजन तक पहुंचने के प्रयासों को व्यक्त किया गया।

Annual Sports Day celebrated with great enthusiasm at Holi Public School

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुला हुप्स, बॉल और रिबन जैसे प्रॉप्स के उपयोग के साथ ड्रिल और नृत्य शामिल थे। छात्रों ने योग और कराटे के माध्यम से ऊर्जा का व्यापक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने “ब्राइड ग्रूम रेस, बॉल इन द कोन, 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, कूबोडल रेस, बैलेंसिंग रेस, हर्डल रेस, 3 लेग्ड रेस में पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालय वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर विजेता होने वाले विद्यार्थियों को अध्यक्ष राधा तोमर, निदेशक शम्मी तोमर, सह निदेशक शिविका तोमर और एकेडमिक समन्वयक द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरवान्वित माता-पिता अपने बच्चों को देखकर खुशी से भरे हुए थे। अंत में होने वाले राष्ट्रगान ने दर्शकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भाव की भावना से भर दिया।

Spread the love
RELATED ARTICLES