एस्टर पब्लिक स्कूल में ग्रेनो में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

Annual sports festival organized in Aster Public School in Greno, children showcased their talent

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के.शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों के स्वागत गान से हुआ, तदुपरांत प्राचार्या प्रीति शर्मा ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय ध्वज का आरोहण किया तथा छात्रों द्वारा एस्टर गीत गाया गया कार्यक्रम की श्रृंखला में विद्यालय के चारों सदनों एन.सी.सी. कैडेट्स एवं विद्यालय बैंड के साथ मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम की इस अप्रतिम बेला में अपने उदगार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि वी.के.शर्मा ने कहा छात्रों के बहुमुखी एवं चौमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं एवं खेल के प्रति छात्रों को अभिप्रेरित करना विद्यालयों का दायित्व होना चाहिए और एस्टर समूह के विद्यालय इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। भविष्य में ऐसे प्रयास होते रहेंगे ऐसी शुभेच्छा उन्होंने व्यक्त किया।  खेलोत्सव का प्रारंभ विद्यालय स्पोर्ट्स कैप्टन सोभित भाटी द्वारा मसाल प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के उपप्राचार्य  जयवीर डागर ने खेल प्रतिभागियों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियां के लिए विविध पुरस्कार प्रदान किए गए वर्ष भर सभी क्षेत्रों में उत्तम उपलब्धि हेतु पंडित रूपचंद ट्रॉफी कृतिका नगर को प्रदान की गई तो उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धि हेतु चेयरमैन ट्रॉफी मयंक राणा को प्राप्त हुई।

2023 बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु मयंक राणा वाणिज्य वर्ग में ऐश्वर्या प्रदीप तथा कला वर्ग में कनिका चौधरी को पुरस्कृत किया गया तो कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त श्रेय राय द्वितीय स्थान मन्नत शर्मा एवं तृतीय स्थान प्राप्त नैंसी गुप्ता को भी पुरस्कृत किया गया विषयवार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों छात्रों श्रेया राय (गणित ),जिदान 100% (आई .टी.) तो कक्षा 12वीं के मधुर चौधरी, वैभव वशिष्ठ(सी. एस.) ,अयांश सलमान 100 प्रतिशत( कला) लक्षिता (फाइन आर्ट) को भी पुरस्कृत किया गया। खेलोत्सव में सदनों का परिणाम निम्नलिखित रहा   लंबी कूद बालक कनिष्ठ संवर्ग में प्रथम  गाँधी, द्वितीय  शास्त्री  एवं तृतीय शास्त्री  स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका कनिष्ठ संवर्ग में प्रथम  शास्त्री, द्वितीय। शास्त्री     एवं तृतीय टैगोर स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक बरिष्ठ संवर्ग में प्रथम  शास्त्री ,द्वितीय  टैगोर  एवं तृतीय . टैगोर..   स्थान प्राप्त किया।   लंबी कूद बालिका बरिष्ठ संवर्ग में प्रथम  शास्त्री, द्वितीय  टैगोर  एवं तृतीय गाँधी.     स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो बालक कनिष्ठ संवर्ग में प्रथम  टैगोर     ,द्वितीय  शास्त्री एवं तृतीय शास्त्री  स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो बालिका  कनिष्ठ संवर्ग में प्रथम  टैगोर, द्वितीय  टैगोर एवं तृतीय शास्त्री स्थान प्राप्त किया।  मिक्स रिले रेस वरिष्ठ बालिका  संवर्ग में प्रथम, नेहरू द्वितीय टैगोर  एवं तृतीय गाँधी  स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। ओवर आल विजेता शास्त्री सदन रहा तो दूसरा स्थान  गाँधी  सदन प्राप्त करने में सफल रहा। विद्यालय बैंड एवं छात्रों का फ्लैग फर्मेशन की उपस्थिति जान समूह द्वारा प्रशंसा की गई।  कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या प्रीति शर्मा द्वारा अतिथियों के प्रति आभार प्रकटन एवं राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ। कार्यक्रम की गरिमामयी बेला में डायरेक्टर आशा शर्मा ,शैक्षिक सलाहकार एस. पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love