-मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह 34 गेंद में बनाए 104 रन,फाइटर ऑफ द मैच वरुण शर्मा
ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में पंचम श्रीमती अंगूरी देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 16वर्षीय आयु संवर्ग का फाइनल मैच शुक्रवार को विद्यालय मैदान में मॉर्डन पब्लिक स्कूल, बारह खंभा रोड नई दिल्ली तथा एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला गया। सर्वप्रथम बैटिंग करते हुए बारह खंभा रोड नई दिल्ली की टीम ने 20ओवर में सात विकेट पर 222 रन का लक्ष्य प्रतियोगी टीम को दिया। एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम के युवराज सिंह ने 34 गेंद में 104 रन बनाकर एस्टर पब्लिक स्कूल की विजय को सुनिश्चित कर दिया। एस्टर पब्लिक स्कूल ने 19 ओवर में ही 223 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह बने तो फाइटर ऑफ द मैच वरुण शर्मा, फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट विकेट कीपर आदी, बेस्ट बॉलर विजय धामा तो प्लेयर ऑफ द सीरीज तन्मय सिंह रहे।
Aster Public School won the Mrs. Anguri Devi Smriti Cricket Tournament Trophy in a thrilling match
बेस्ट कैप्टन युवराज सिंह तोमर चुने गए। फाइनल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक वी.के. शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवम मेडल प्रदान किए तथा खिलाड़ियों से भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा किया। इस अवसर पक पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सरदार मनजीत सिंह, डॉ रवींद्रन,मनोज गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्राचार्या प्रीति शर्मा ने मुख्य अतिथि एवम अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही साथ विद्यालय के विजयी खिलाड़ियों को साधुवाद प्रदान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना व्यक्त की।