प्रयागराज/सैदाबाद । प्रयाग राज जिले के सैदाबाद विकासखंड के 75 फ़ीसदी से अधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य को खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार ने सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना के तहत विद्यालयों में संचालित क्रियाकलापों के बेहतर क्रियान्वयन से छात्रों की उपस्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर से शांति यादव, मनाका पूरा से के इंद्रेश कुमार तिवारी, हकीम पट्टी के राजेश मिश्रा, नावली के उमा शंकर, धूलमा के बृजभूषण, बड़ोखर की राधिका निर्मल, जलालपुर की अंजू शुक्ला, ढोली के निलेश अकेला और सिधौली के सूर्य बली गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गीता त्रिपाठी, कन्हैयालाल शशिकांत पांडे और शशिकांत यादव मौजूद रहे।