ग्रेटर नॉएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के छात्र एवं छात्राओं ने आंगनवाड़ी मलकपुर ग्राम मे विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमित शर्मा एवं डॉ. रीटा ने किया । इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने नाटक, पैम्फलेट एवं पोस्टर के माध्यम से स्तनपान के महत्व के बारे में आंगनवाड़ी में उपस्थित सभी महिलाओं को बताया । इसके साथ ही स्तनपान की अवस्था के समय महिलाओं को किस प्रकार का भोजन लेना चाहिए उसके बारे में समझाया गया । स्तनपान कराने के बाद अपनी एवं शिशु की सफाई का महत्व भी बताया गया । माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है, इस के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।