बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने महिलाओं के लिए पीसीडीएस जन जागरुकता कार्यक्रम किया शुरु

Bakson Homeopathic Medical College launches PCDS public awareness program for women

ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीसीडीएस(पॉली किस्टिक ओवरीयन सिन्ड्रोम) का जन जागरूकता कार्यक्रम शुरु किया गया। पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम से ग्रसित महिलाएं निःशुल्क पंजीकरण करवाकर होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. एस.पी.एस. बक्शी एवं सीमा बक्शी ने किया। इस कार्यक्रम में बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सी.पी. शर्मा एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष सबरवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्द्रमुखी गुप्ता (प्रोजेक्ट हेड) ने किया। कार्यक्रम के दौरान इस प्रोजेक्ट के अन्य सदस्य के रूप में डॉ. रोली मिश्रा, डॉ. अनामिका बक्शी, डॉ. विजया गोस्वामी एवं डॉ. पल्लवी सिंह उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में पंजीकरण कराने वाले मरीजों को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा, अल्ट्रासाउण्ड तथा सभी प्रकार की जांचे रियायती दरों पर उपलब्ध करायी जाएंगी।


Spread the love