बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

bakson-homeopathic-medical-college-villagers-made-health-aware-health-checkup-pregnant-women

ग्रेटर नोएडा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र एवं छात्राओं ने कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहयोग से ऐच्छर ग्राम, ग्रेटर नोएडा में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. सी. पी. शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमित शर्मा, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख ने किया। कार्यक्रम के दौरान अन्य सदस्य के रूप में डॉ. पुनीत गर्ग एवं डॉ. रीटा उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने पैम्पलेट, पोस्टर और जागरूकता नारों के माध्यम से घर-घर जाकर विभिन्न बिमारियों के कारण, इलाज एवं बचाव के बारे मे सबकों बताया और चिकित्सा कैम्प लगाकर निःशुल्क परिक्षण किया और चिकित्सकीय सलाह दी।

bakson-homeopathic-medical-college-villagers-made-health-aware-health-checkup-pregnant-women

सायकिएट्री विभाग बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने एनआईईपीआईडी संस्थान में मेडिकल शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में जनरल स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा गर्भवती महिलाओं के खान-पान सावधानियों व प्रसव उपरांत की जाने वाली देखभाल के बारे में जागरूकता व्याख्यान भी दिया गया। कार्यक्रम की अगुवाई डॉ. मानसी चावला, सहायक प्रोफेसर, बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने की, जिसमें उनके विभाग के सभी परास्नातक छात्र एवं छात्राएं भी सम्मिलित हुए।

 

 

Spread the love