हकीम पट्टी प्राथमिक विद्यालय में मनाया गयी लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती

Birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel celebrated in Hakeem Patti Primary School

प्रयागराज/सैदाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती प्राथमिक विद्यालय हकीम पट्टी, सैदाबाद प्रयागराज के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सभी अध्यापक व बच्चों ने मिलकर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। प्रधान अध्यापक राजेश मिश्र जी के द्वारा सरदार जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कुर्सी दौड़ ,नींबू- चम्मच दौड़, गणित दौड़, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगिताओं का संचालन सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश  के निर्देशन में संपन्न कराया गया।

सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार , आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती संगीता देवी , विद्यालय के रसोईया स्टाफ श्रीमती मंजू एवं श्रीमती उषा द्वारा आज के कार्यक्रम में अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के प्रधान श्रीमती काजल पटेल जी उपस्थिति रही। मिष्ठान व एम.डी.एम. वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES