राम-ईश इंस्टीट्यूट में जरुरतमंदो की मदद के लिए रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Blood donation camp organized to help the needy at Ram-Ish Institute

ग्रेटर नोएडा। राम-ईश इंस्टीट्यूट ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उत्तर प्रदेश शाखा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्थान के फार्मेसी, इंजीनियरिंग और स्कूल विभागों के 100 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्टाफ मेंबर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह शिविर संस्थान की प्रबंध निदेशक प्रतिभा शर्मा, प्रधानाचार्या प्रो. (डॉ.) पल्लवी मनीष लव्हाले और कैंप इंचार्ज डॉ मंजू बरुआ  के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार बंसल,  कैंप कोर्डिनेटर विकास,  कार्यक्रम संयोजक, शिखा शुक्ला,  डॉ. ऋचा तिवारी और स्वयंसेवी छात्रों ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को जागरूक करना और ज़रूरतमंदों की मदद करना था।

Spread the love