FROM HIVE TO A BLOOMING LIFE” नामक पुस्तक का ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में हुआ विमोचन

Book titled FROM HIVE TO A BLOOMING LIFE" released at Greater Noida Press Club

ग्रेटर नोएडा। बड़े जोरों शोरों से ग्रेटर नोएडा, प्रेस क्लब में “FROM HIVE TO A BLOOMING LIFE” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक की लेखिका है, प्रेरणा अरोड़ा तथा पुस्तक का प्रकाशन Dream Publishers नामक पब्लिकेशन ने किया है। पुस्तक के विमोचन के समय प्रेरणा अरोड़ा का परिवार तथा Dream Publishers के फाउंडर रोहित आर्य भी मौजूद रहे। पुस्तक में कहानी है प्रीशा बत्रा नामक लड़की की। प्रीशा एक ऐसी लड़की जिसने अपने जीवन में बहुत बड़े-बड़े सपने देखे और उन सपनों को सच करने के लिए वह हर मुश्किल से लड़ गई। वह समाज के सामने एक कामयाब लेखिका के रूप में स्वयं को साबित करना चाहती थी। वहीं समाज जो हमेशा लड़कियों के सपनों को तोड़ने की कोशिश में रहता है। प्रीशा को लेखिका बनने की प्रेरणा तब मिली, जब उसकी दादी यह संसार छोड़कर गई। उनके जाने के गम को प्रीशा ने शब्दों में उतारना शुरू किया और वहीं से शुरू हुआ प्रीशा का कामयाब लेखिका बनने का सफर। जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद प्रीशा अपनी कामयाबी की ऊंचाइयों को छू ही लेती है, क्योंकि जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है।

प्रीशा ने स्वयं को इस समाज के सामने साबित किया। इतना ही नहीं प्रीशा ने स्वयं का पब्लिकेशन भी खोला है और फिर कभी उसने पीछे मुडकर नहीं देखा। यह पुस्तक हर लड़की के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती है। जिस प्रकार प्रीशा ने अपने जीवन में कामयाबी हासिल की। हर लड़की का अधिकार है, कि वह सपने देखे व उन्हें सच करके। इस छोटी सोच वाले समाज को एक करारा जवाब दें,जिनके लिए लड़कियां बस घर के कामकाज करने लायक है। यह किताब Amazon और  Flipkart  नामक  sites पर उपलब्ध है, जहां से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।

 

Spread the love