ग्रेटर नोएडा। ब्रह्माकुमारी ग्रेटर नोएडा की तरफ से रॉयल हैबिटेट सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और एवं महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित एक शाम शिव पिता के नाम सगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायक बीके अविनाश ने शिव भक्तों को शिव की महिमा के गुणगान से सरोबर करते हुए तथा देश की महिमा एवं परमात्मा शिव द्वारा भारत को स्वर्णिम भारत बनने की दिशा में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा संबधी गीतों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभागार में उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रह्माकुमारी प्रीति ने परमात्मा शिव का परिचय देते हुए शिव रात्रि के आध्यात्मिक रहस्य सहित मानव जीवन के लक्ष्य से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि कैसे परमात्मा शिव मानव में दिव्य गुण भरते हुए राजयोग की शिक्षा देकर भारत को स्वर्णिम भारत बनाने का कार्य करा रहे है। कार्यक्रम में प्रताप आर्य, अध्यक्ष, गुरुकुल, सिकंदराबाद, बलबीर प्रधान, राष्ट्रीय संयोजक, क्राइम फ्री इंडिया फोर्स, राहुल गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, युवा प्रदेश अध्यक्ष, बाबूराम आर्य, वरिष्ठ आर्य समाजी,मनोज नागर, जिला अध्यक्ष, क्राईम फ्री इंडिया फोर्स, पहलवान अमित भाटी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा। कार्यक्रम के आयोजन में ब्रह्माकुमारी अमृता, अल्फा-1 सेवाकेंद्र संचालिका, अनिता, अल्फा 2 सेवाकेंद्र संचालिका,प्रीति, पी-3 सेवाकेंद्र, ललिता, बीटा-2 सेवाकेंद्र, ब्रह्माकुमारी ललिता, स्वर्ण नगरी सेवाकेंद्र संचालिका मौजूद रही।