बैक्सन अस्पताल में एकीकृत चिकित्सा पद्धति से कैंसर के मरीजों का होगा इलाज

Cancer patients will be treated with integrated medical system in Bakson Hospital.

ग्रेटर नोएडा,02 फरवरी। कैंसर बीमारी शरीर में किस समय अपने आगोस में ले लेता है लोगों को पता ही नहीं चल पाता,पता तब चलता है जब वह चतुर्थ स्टेज में पहुंच जाता है। कैंसर कई प्रकार के होते हैं, कैंसर का प्रभावकारी इलाज कैसे किया जाय, उसी को लेकर बैक्सन होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एकीकृत उपाचार(इंटीग्रेटेड) पर काम शुरु करने जा रहा है। इस इलाज में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर सहित सभी चिकत्सा पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा।

बैक्सन कॉलेज के प्राचार्य सी.पी. शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस तरह की चिकित्सा पद्धति से मरीज के  जीवन को दो से दस गुना अधिक बढ़ाया जा सकता है। बैक्सन ग्रुप इसक्षेत्र में काम शुरु करने से पहले एक सेमिनार आयोजित कर रहा है, जिसमें देश ही नहीं विदेश के भी चिकित्सक शामिल हो रहे हैं।

Cancer patients will be treated with integrated medical system in Bakson Hospital.

शनिवार को होने वाले सेमिनार में डॉ. संदीप नासिक  से, डॉ. जगदीश चेन्नई, डॉ. पूनम शुक्ला, दिल्ली, डॉ. सराह मोन्ज, स्विटजरलैंड,डॉ. जुबिन मुम्बई से शामिल हो रहे हैं। ये सभी अपने अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। इस सेमिनार में चिकित्सा शिक्षक, होम्योपैथी चिकित्सक, मेडिकल के विद्यार्थी शामिल होंगे। इस दौरान डॉ. विशाल सिंह,चिकित्सा अधिकारी व डॉ. प्रशांत राय गुप्ता ने विस्तार से बताया कि बैक्सन में स्थापित होने वाले कैंसर एकीकृत चिकित्सा केन्द्र कैसे काम करेगा। किसी भी मरीज कैंसर के मरीज के पहुंचने पर सभी चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ बैठक करके चिकित्सीय रणनीति बनाकर काम करेंगे, ताकि कैंसर मरीज पर उसका प्रभाव कम हो सके।

Spread the love