जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में कार्यशाला का आयोजन

जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, ग्रेटर नोएडा में फाइनेंस क्लब द्वारा बीबीए, बीसीए और बी.कॉम के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह, अधिष्ठाता डॉ. अमित गुप्ता एवं मुख्य वक्ता चंद्रेश गुप्ता के द्वारा सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता चंद्रेश गुप्ता थे जो कि सेबी, एनआईएसएम,एनएसई, एम पैनल ट्रेनर हैं। जिन्होंने “कैपिटल मार्किट एनालिसिस और उसके अवसरों” पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किये। छात्रों ने मार्केट के बारे में और उसके भावी अवसरों के बारे में जानकारी हासिल की और कोरोना-19 के बाद के अवसरों पर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर छात्रों ने कई सारे प्रश्न पूछे और गुप्ता से उनके उत्तर प्राप्त किये। संस्थान के सभी विद्यार्थिओं के साथ शिक्षकों ने भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्यशाला को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन श्रेया सिंह और डॉ. विभा माहेश्वरी ने किया। संस्थान के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Spread the love